
कुदरत और इससे मिलने वाली चीजों से ही कई बड़े-छोटे रोगों का इलाज कर लिया जा सकता है. आज भी हम ऐसे ही एक नुस्खे के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो.क्या आपने नमक और चीनी का सेवन एक साथ किया है.अगर नहीं किया तो इस नुस्खे को पढ़ कर ज़रूर करने लगेंगे, तो
आइये जानते हैं कि सोने के पहले नमक और चीनी का मिश्रण लेने के कौन से स्वास्थ्य लाभ होते हैं-
अगर आपको नींद न आने की समस्या है तो नमक-चीनी का मिश्रण आपके लिए बेहद कारगर साबित हो सकता है. इस बेजोड़ मेल के सेवन से न सिर्फ अनिद्रा ही दूर होती है बल्कि इम्यूनिटी बढ़ती है और सर का दर्द भी दूर होता है. चलिए हम आपको इसे बनाने की विधि व आवश्यक सामग्री के बारे में बताते हैं.