
किडनी स्टोन लोगों में तेजी से बढ़ रहा है और यह एक आम समस्या बनता जा रहा है, हालांकि इसके कुछ प्रारंभिक चेतावनी संकेत होते हैं जिन्हें समय से पहचान कर इससे बचा जा सकता है। यह बीमारी मूत्रतंत्र का एक रोग है, जिसमें किडनी के अंदर छोटे-छोटे पत्थर जैसे कठोर टुकड़े बन जाते हैं।
पर्याप्त मात्रा में पानी न पीना और खान-पान की गलत आदतें हमे इस मुसीबत में डाल सकती है। पेट की निचली तरफ अचानक तेज दर्द होने के साथ पेशाब के वक्त जलन होना या जी मिचलाना किडनी में पथरी का संकेत हो सकता है। लंबे समय तक पथरी का उपचार न कराने पर किडनी की सुचारू प्रक्रिया में कमी आ सकती है, साथ ही कैंसर की आशंका बढ़ जाती है। अगर ये दस लक्षण शरीर में होते हो तो इन चेतावनियों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि हो सकता है कि यह किडनी में स्टोन होने की वजह से हो रहा हो।
