
हर लड़की या महिला लंबे बालो का सपना देखती है. पर जब बाल लंबे होते है तो दोमुहे हो जाते है. दोमुहे बालो के कारन कई लोग अपने बालो को बढ़ने नहीं देते.दोमुहे बालो के कई कारन हो सकते है, जैसे खान-पान पर न ध्यान देना. हर महिला बालों के दो मुंहे होने से और रूखेपन से परेशान है और इससे छुटकारा पाने के लिए कई जतन करती है.पर कोई भी उपाय कामयाब नहीं हो पाता.बालों के न बढ़ने की एक वजह दो मुंहे के बाल हो सकते है जो की हमारे बालों को बढ़ने नही देते. समय-समय पर बालों को कटवाकर हम कुछ समय के लिए इन दो मुंहे बालों से छूटकारा पा लेते हैं लेकिन कुछ समय बाद यह फिर से उग आते हैं.यदि आप चाहते है आपको हमेशा के लिए दोमुहे बालो से छुटकारा मिल जाए तो हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे है जिनकी मदद से