घर में रखे पौधे, शीशा और झाडू भी फेंगशुई के हिसाब से खास है। छोटी- छोटी सी बातों को ध्यान में रखकर घर में खुशहाली लाई जा सकती है। जानिए घर में खुशहाली के लिए खास टिप्स।

-घर के मुख्य द्वार पर शीशा नहीं लगाना चाहिए।
-किसी भी कीमत पर मुरझाए पौधे नहीं रखने चाहिए।
-फेंग शुई और वास्तु दोनों के अनुसार घर में सूर्य की रोशनी आना जरूरी है।
-जहां तक संभव हो पूर्व एवं उत्तर मुखी भवन का मुख्य द्वार पूर्वोत्तर अर्थात ईशान कोण में बनाएं। पश्चिम मुखी भवन पश्चिम-उत्तर कोण में एवं दक्षिणमुखी भवन में द्वार दक्षिण-पूर्व में होना चाहिए।
-घर में बंद घड़ी बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।
– घर में झाडू का उपयोग करने के बाद उसे इस तरह रख देना चाहिए कि किसी की इस पर नजर ना पड़े।
Source: livehindustan
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!