
सपनों के घर के बारे में कल्पना करते हुए हर किसी की इच्छा होती है कि उसका घर खुला, हवादार और अच्छी रोशनी वाला हो, जो परिवार के सदस्यों को हर पल ताजगी का एहसास कराएं। लेकिन एेसे सपने छोटे शहरों में तो पूरे हो जाते है पर बडे शहरों में जगह कम होने के कारण आप एेसा कुछ सोच भी नहीं सकते। एेसे में आप हमारे दिए इन टिप्स को अपनाकर छोटे घर को भी हवादार और रोशनी से भरपूर बना सकते हैं।
Loading...
1. परदे यदि गहरे रंग के हों या मोटे कपड़े के तो इनसे खिडकियों से आने वाले रोशनी काफी कम आती हैं। इसलिए बेहतर होगा कि परदों का फैब्रिक हल्के कलर जैसे सुनहरा, क्रीम या पीला हो। जिससे दिन की रोशनी हल्की-हल्की अंदर आ सके।