
यदि आप 90 के दशक से पहले या बाद में पैदा हुए है तो फैशन के लिहाज से आपको बॉलीवुड अभिनेत्रियां दिपिका पादुकोण, सोनम कपूर पसंद होगी। लेकिन फैशन की सत्तारुढ की बात करे तो बॉलीवुड स्टार करिश्मा कपूर को माना जाता है। वह ना सिर्फ निर्देशको की पहली पसंद हुआ करती थी, बल्कि वह उन लड़कियों के लिए भी फैशन आइकन थी जो अपने पास के बुटिक और पार्लरो में जाकर उस तरह का लुक अजमाती थी।
हॉट पेंट से लेकर डंगरीज तक, मिनीस्कर्ट से कार्गो पेंट्स तक, उन्होंने सबकुछ ट्राई किया। और फैशन की दुनिया में एक फैशन आइकन के तौर पर खूद को साबित भी किया। करिश्मा कपूर और उनका स्टाइल 90 के दशक में बेहद तीव्र था।
फैशन की बात करे तो फैशन हर साल कुछ ना कुछ दोहराता है, और एक वक्त हम ये महसूस करते है कि 90 का दशक हो या फिर 80 का कैसे वो पुराना फैशन आज का ट्रेंडी लुक बन गया है।
तो इसिलिए आज हम आपको ऐसे 6 आउट्फिट्स के बारे में बताने जा रहे है जो राजा हिंदुस्तानी की अभिनेत्री का स्टाइल आज भी चलन में है।