*शरीर के किसी हिस्से मे अगर काँटा चुभ जाए तो थोड़े से पानी में दो चुटकी हींग डालकर घोल बना लें| घोल मैं रूई भिगोकर काँटे लगे स्थान पर आधा घंटा बाँध लें| एसा करने से काँटा स्वयं से निकल जाता है, और दर्द भी नहीं होता|
*कांटे वाली जगह को थोड़ा सा सुई से कुरेदकर उसमे आंकड़े (मदार) का 3-4 बूंद दूध भरकर पट्टी बांध दें ,कांटा स्वयं बाहर आ जाएगा|
Loading...
*हाथ पैर में कांटा चुभ जाय, न निकलता हो तो मशक्कत ना करें थोड़े से गुड़ में अजवाइन मिलाकर बांधने से कांटा स्वयं निकल जायेगा।*
Loading...
Source: ddayaram
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!