
चिकनगुनिया एक प्रकार का वायरल फीवर है. जो कि एडीज एजिप्टी नामक मच्छर के काटने से फैलता है. इसे पीले बुखार का मच्छर भी कहा जाता है. जब ये हमारे शरीर में कही काटता है, तो इसके वायरस हमारे शरीर में तुरंत चले जाते है. जिसके कारण हमें बुखार हो जाता है.
Loading...
जानिए इस बीमारी के बारें में कुछ जरुरी बातें.
1- चिकनगुनिया कभी भी एक व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने से नहीं फैलती. बल्कि पीले मच्छर का चिकनगुनिया पीड़ित व्यक्ति को काटने के बाद सामान्य व्यक्ति को काटने पर फैलता है.
2-यह मच्छर कभी भी रात के समय नहीं काटता है बल्कि ये दिन के समय सक्रिय हो जाता है. तभी ये काटता है.
Loading...
3-अगर आपको चिकनगुनिया हुआ है, तो आपको लक्षण तुरंत नजर नहीं आएंगे बल्कि 1 सप्ताह सही रिपोर्ट आने में लग जाते है.
Pages: 1 2