
अगर आप भी कमजोर याददाश्त से परेशान हैं और अपनी याददाश्त की ताकत बढ़ाना चाहते हैं तो आपके लिए यह रिसर्च फायदेमंद साबित हो सकता है। इस स्टडी के मुताबिक जिस चीज को आप ज्यादा समय तक याद रखना चाहते हैं, उसे थोड़ी देर के लिए भूल जाएं। कुछ काम ऐसा करें जिसमें आपको काफी मजा आए। ऐसा करने से आप पहली वाली चीज को हमेशा के लिए याद रख सकेंगे।
शोधकर्ताओं का कहना है कि जब हम एक काम को छोड़कर उससे ज्यादा उत्तेजक कोई दूसरा काम करते हैं, तो हमारे दिमाग में एक केमिकल रिलीज होता है। यह केमिकल याददाश्त को बढ़ाने में मदद करता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि आप जो नया कुछ करते हैं, उसका अनुभव आपकी याददाश्त को बढ़ाने का काम करता है।