
आज के समय में कपडे खरीदना इतना बड़ा टास्क नहीं होता जितना की मैचिंग फुटवियर खरीदना. हर इंडियन ड्रेस के एक अलग प्रकार की फुटवियर कैरी की जाती है. लेकिन बहुत से लोगो को फुटवियर सेंस की जानकारी थोड़ी कम होती है साथ ब्लैक फुटवियर ही कैरी करते हैं जोकि गलत हैं. तो इसी क्रम में आज हम आपको बताने जा रहें हैं ऐसे इंडियन फुटवियर के बारे में,
जो आपकी एथनिक ड्रेस में चार चाँद लगा देंगें. इतना ही ये फुटवियर हर लड़की के कलेक्शन में भी होने चहिये.
1-किसी भी प्रकार की ट्रेडीशनल ड्रेस पर गोटा कोल्हापुरी काफी अच्छी लगती है. यह थोड़ा चटक होती है और हर रंग की ड्रेस पर चल जाती है.
लेकिन आपको इसे पहनने के लिए अपने पैरों को बिलकुल साफ रखना होगा और डार्क कलर की नेलपेंट लगाना होगा.