
दुनियाभर में हर वर्ष दो लाख के करीब बच्चे कैंसर से ग्रस्त हो जाते हैं। अकेले भारत में ही यह संख्या 50 हजार से अधिक है। हालांकि सही समय पर उपचार शुरू कर दिया जाए तो बच्चों के कैंसर का इलाज संभव है, बता रही हैं दया रानी
कैंसर के मामले पहले वयस्कों में ही सुनने को मिलते थे। लेकिन बड़ी संख्या में अब बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। कैंसर शरीर के किसी भाग में सामान्य कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि के कारण होता है। सामान्य परिस्थितियों में शरीर की कोशिकाओं का एक नियंत्रित तंत्र होता है। जब कभी इस तंत्र में गड़बड़ी आती है, तब कार्सिनोजन हमला करने लगते हैं।
कई तरह का होता है चाइल्डहुड कैंसर
ल्यूकेमिया : अस्थि मज्जा और ब्लड के कैंसर को ल्यूकेमिया कहते हैं।