
भारतीय पंरपरा के अनुसार महिलाओं का 16 श्रृंगार करना जरूरी माना जाता हैं। ये श्रृंगार महिलाओं की खूबसूरती को चार चांद लगा देता है। खूबसूरती के साथ-साथ इसमें कई सेहत से जुड़े राज भी शामिल है। जी हां, बिल्कुल दरअसल श्रृंगार के जरिेए शरीर के उन स्थानों पर दवाब पड़ता है जो एक्यूप्रेशर का काम करते हैं और आपको स्वस्थ रखने में मददगार साबित होते है। आइए जानते हैं कैसे-
1. बिंदी- शादीशुदा महिलाओं का बिंदी लगाना जरूरी माना जाता है। बिंदी लगाने से एकग्रत शक्ति प्राप्त होती है और दिमाग शांत रहता है।
2. सिंदूर- महिलाएं जिस भाग में सिंदूर लगाती है उसमें मस्तिष्क की महत्वपूर्ण और संवेदशील ग्रंथी होती है। इस जगह सिंदूर लगाने से मानसिक शक्ति प्राप्त होती है।