_57162f1068ced.jpg)
हमारा शरीर एक मशीन है. हम यह बात बचपन से ही अपने टेक्सटबुक्स में पढ़ते आए हैं लेकिन इस मशीन के बारे में आज भी हम यह दावा नहीं कर सकते हैं कि हमें इसके बारे में सब कुछ पता है….
1. हमारे नाक भले ही दूसरे जानवरों की अपेक्षा गंध सूंघने में तेज न हो लेकिन यह करीब 50,000 गंधों को महसूस कर सकता है.
2. पसीने में किसी तरह की दुर्गंध नहीं होती है. वो तो बैक्टीरिया का कमाल है जो पसीने के साथ मिलकर बदबू पैदा करते हैं.
3. कान-नाक जीवन पर्यन्त बढ़ते रहते हैं.
4. आपके मुंह में बैक्टीरिया की जो संख्या है, वह दुनिया में रह रहे लोगों की अपेक्षा अधिक है.
5. आपके मध्यमा उंगली (Middle Finger) के नाखून बांकी उंगलियों के नाखूनों की अपेक्षा ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं.
6. हमारे शरीर का 10 फीसदी लीवर फैट से बना होता है.
7. ब्रेन के बाद आंख ही हमारे शरीर का सबसे ज्यादा जटिल अंग है.
Source: newstracklive
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!