
उसने अचानक से पार्टी के लिए कॉल कर दिया, तो कोई बात नहीं, हम आपको देंगे ऐसे टिप्स कि आप पार्टी में सबसे अलग नज़र आएंगी।
हाँ बस आप अपनी किसी फ्रेंड को कॉल करके टाइम वेस्ट करने की बजाय हमारी, पार्टी मेकअप टिप्स, पर ध्यान दीजिए और बन जाइए पार्टी की शन-शाइन।
पार्टी मेकअप टिप्स –
1 – फेस क्लिंजिंग
अब पार्टी में जाने की तैयारी करने जा ही रही हैं तो सबसे पहले अपने चेहरे की सफाई कर लीजिए।
जी सबसे पहले अपने चेहरे की गंदगी को साफ़ कीजिए। इससे चेहरे पर जमी धूल साफ़ हो जाएगी। इस बात का ध्यान रखें कि क्लींज़र माइल्ड हो.
2 – मॉइस्चराइजर
चेहरे को साफ़ करने के बाद उसे अच्छी तरह से तौलिया से थपथपा कर पोंछें। अब अपने चेहरे पर अच्छी क्वालिटी का मोइस्चराइजर इस्तेमाल करें। हल्के हाथों से इसे पूरे चेहरे पर लगाएं। अब थोड़ी देर तक इसे रहने दें.