

सामग्री
Loading...
टी बैग – 4 टी बैग या
चाय की पत्ती – 2 चम्मच
नींबू का रस – 2 चम्मच
पानी- 1½ कप
आइस क्यूब– इच्छानुसार
आइस टी बनाने की विधि-
- सबसे पहले पैन में पानी उबालें। उसमें चाय की पत्ती और चीनी डालें।
- अगर आप टी बैग का प्रयोग कर रही हैं तो गर्म पानी में टी बैग को डालें।
- जब पानी का रंग गहरा भूरा हो जाए तब पानी को छान लें।
- अब चाय के पानी को ठंडा कर फ्रिज में 1 घंटे के लिये रख दें।
- फिर चाय के पानी को छान लीजिये और उसमें नींबू के रस को मिक्स करके गिलास में डालें। ऊपर से आइस क्यूब्स डालिये।
- गार्निश करने के लिये इसमें पुदीने की पत्ती भी डाल सकती हैं। आपकी आइस टी तैयार हो गई, इसे सर्व करें।
- लीजिए आपकी बिना दूध की ठंडी चाय तैयार है। खासकर गर्मी और उमस भर दिनों में इस तरह की ठंडी चाय पीने का आनंद ही कुछ और है।
Source: onlymyhealth
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!
Loading...