Loading...

नींबू पानी: नींबू, शरीर के सभी विषाक्तों को बाहर कर देता है। यह शरीर को फ्रेश कर देता है और सारी अशुद्धियों को दूर कर देता है।
अदरक का रस: एक चम्मच अदरक का रस आपकी तोंद को कम करने में सहायक हो सकता है , अगर आप इसे हर दिन लें। यह शरीर में फैट को बर्न कर देती है और कैलोरी भी कन्ज्यूम करती है।
एलोवेरा जूस: एलोवेरा जूस, अमृतबूटी समान होता है, हर मर्ज में यह काफी लाभकारी होता है। ऐसे में वजन कम करने से लेकर तोंद कम करने में भी यह पीछे क्यूं रह जाएं। एलोवेरा जूस को प्रतिदिन एक कप पीने से तोंद कम होती है।
पानी में सौंफ: आधा चम्मच सौंफ लेकर एक कप खौलते पानी में डालें, इसे 10 मिनट तक ढक कर रख दें और ठंडा होने के बाद पिएं। ऐसा रोज करने पर आपकी तोंद कम हो जाएगी।
Source: ibnlive
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!
Loading...
