ग्रीन-टी का एक कप ताज़गी का अहसास देता है, लेकिन क्या आपने ग्रीन-टी का इस्तेमाल स्किन के लिए किया है? ग्रीन-टी में आपकी स्किन के लिए काफी गुण मौजूद होते हैं। इसलिए इसे अपने डेली ब्यूटी रूटीन में शामिल करना एक बढ़िया आइडिया साबित हो सकता है। आप इसका स्किन टोनर बनाकर, उसे रोज़ इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे बनाएं ग्री-टी स्किन टोनर
- ¼ कप साफ पानी को उबालें और उसमें ग्रीन-टी बैग्स डालें।
- इसे तीन मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें, फिर टी-बैग्स निकाल लें।
- इसे ठंडा होने दें और फिर इसमें 2-3 चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
- आपका ग्रीन-टी टोनर इस्तेमाल के लिए तैयार है।
इस्तेमाल का तरीका
- ग्रीन-टी मिक्सचर में रूई का टुकड़ा डालें।
- इसे चेहरे पर लगाएं।
- आप इसे छोटी कांच की बोतल में रख लें और रोज़ इस्तेमाल करें।
कैसे करता है ये काम?
ग्रीन टी में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो आपके शरीर को फ्री-रैडिकल्स से बचाते हैं। इसलिए ग्रीन-टी से बना ये नैचुरल टोनर आपकी स्किन के लिए एंटीऑक्सीडेंट्स की खुराक साबित होता है। इसमें एंटी-इनफ्लैमेटरी तत्व भी होते हैं जो स्किन पर हो रही जलन को दूर करते हैं। साथ ही साथ, अगर आपके रोमछिद्र यानी स्किन पोर बंद हो गए हैं तो ये स्किन टोनर उसे खोलता है और आपकी स्किन हो हाइड्रेट रखता है। ये टॉनिक स्किन सेल्स को फायदा पहुंचाता है और झुर्रियों का बनना रोकता है।तो इस बार स्किन टोनर बाज़ार से न खरीदें, बल्कि घर पर बनाकर और इस्तेमाल करके देखें।
Source: thehealthsite
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!