
एनफ्लुएंजा (फ्लू) वायरल फीवर विंटर्स के दौरान बच्चों में आम तौर पर हो जाता है. वीक इम्यून सिस्टम होने की वजह से बच्चे इसका शिकार जल्दी हो जाते हैं. जानें, बच्चों को कैसे बचाएं इस फ्ले से.
Loading...
फ्लू के सिम्टम्स
Loading...
अचानक बुखार हो जाना, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और बेचैनी के साथ-साथ खराब गला, सरसराहट, नाक बहना और सांस प्रणाली की समस्याएं होना आदि सामान्य फ्लू के सिम्टम्स हैं. बच्चों में फ्लू के सिम्टम्स में जुकाम और सांस प्रणाली के ऊपरी हिस्से के इंफेक्शन होना है. इससे मिचली, उल्टी और दस्त भी हो सकते हैं.