
बाजार में कई तरह के कपडे आते हैं ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड। आजकल ट्रेंड सा बन गया हैं की दुकान वाले भी ब्रांड का टैग लगा कर उसे ब्रांडेड बताते हैं लेकिन सच यह हैं की दुकान पर बिकने वाला कपड़ा एक्सपोर्ट होता है या फिर फर्स्ट कॉपी माल होता हैं जिसे दूकानदार लोगो को घुमराह करके बेचते हैं।
Loading...
अगर आप ब्रांडेड कपडे खरीदने जा रही हैं तो हम आपको बताते हैं किन किन बातो को ध्यान में रखना चाहिए।
Loading...
कोई भी ब्रांडेड कपड़े लेने से पहले सबसे पहले ये देखें कि आप ये कपड़े किस जगह से ले रहे हैं। दरअसल कई बड़ी कंपनियां ऐसी हैं जिनके कपड़े हर दुकान पर नहीं मिलते, जबकि उनके आधिकारिक स्टोर्स पर ही मिलते हैं।