
चेहरे की खूबसूरती सबको चाहिए। चेहरे पर एक दाग, मुंहासे या मस्से हो जाता हैं तो लड़ियाँ टेंशन में आ जाती हैं और जल्द ही इसको हटाने के लिए या तो पार्लर चली जाती हैं या फिर घर पर ही कोई घरेलु उपाय अपना लेती हैं। लेकिन मस्से ऐसी चीज़ है जो कितने उपाय कर ले जल्दी से नहीं हटते। आइए हम आपको मस्सों से बचने के लिए घरेलू उपचार के बारे में बताते हैं।
मस्से को समाप्त करने के लिए एक अगरबत्ती जला लें और अगरबत्ती के जले हुए गुल को मस्से का स्पर्श कर तुरन्त हटा लें। ऎसा 8-10 बार करें, ऎसा करने से मस्सा सूखकर झड जाएगा। अगर ज्यादा मस्से हों तो बारी-बारी से सभी मस्सों को इसी तरीके से जलाकर झडा दें। ध्यान रहे, अगरबत्ती का स्पर्श सिर्फ मस्से पर ही होना चाहिए।