
भाग दौड़ भरी जिंदगी में समय का आभाव हो गया है, और व्यक्ति रोजी-रोटी कमाने के पीछे दिन-रात भाग रहा है जिस वजह से वह कई गंभीर बीमारियों से घिरता जा रहा है. उनमें से एक सबसे ज्यादा गंभीर बीमारी है नींद का न आना, यानी अनिंद्रा और आदमी इस बीमारी से बचने के लिए तरह-तरह की दवाईयों का सेवन कर रहा है, जो उसके स्वास्थ के लिए भी खराब है. आइये आपको बताते हैं भारतीय वैदिक चिकित्सा में नींद न आने की बीमारी को दूर करने का इलाज, जो आपके स्वास्थ के लिए भी हितकारी है.
1. रात को सोने से 10 मिनट पहले 1 गिलास दूध में 1 चम्मच शहद मिलाकर पीने से नींद न आने की परेशानी दूर होती है.
2. गुनगुने पानी में शहद और 2 संतरों के रस को मिलाकर पीना हल्की अनिंद्रा को दूर करने को कारगर वैदिक उपाय है.
3. सोने से 10 मिनट पहले गुनगुने पानी में अपने पैर की डुबकी लगा लें या पैर अच्छी तरह से धो लें.
4. सोने से 5 मिनट पहले आप एक पका हुआ केला, भुना हुआ जीरा खायें.
5. अश्वगंधा, सर्पगंधा और भांग को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में मिलाकर चूर्ण तैयार करें और इस चूर्ण को रात को सोने से पहले 2 से 4 ग्राम पानी के साथ लें.
6. अनिंद्रा को दूर करने के लिए रोगी को जल्दी सोने की आदत डालनी चाहिए.
7. सोने से पहले अपने बिस्तर को साफ करें और अपना सिरहाना पूर्व दिशा की तरफ रखें.
Source: newstracklive
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!