
हममें से कई लोग साबुन से चेहरा धोते हैं। कोई चेहरे की गंदगी मिटाने के लिए ऐसा करता है तो कोई अपना मेकअप साफ करने के लिए। लेकिन चेहरे की त्वचा पर इसका बुरा असर पड़ता है। साबुन की कठोरता आपके चेहरे को नुकसान पहुंचा सकती है। इससे चेहरा रुखा हो सकता है और स्किन सेंसिटिव है तो रैशिज़ भी आ सकते हैं। साबुन के कठोर केमिकल से चेहरे को बचाना चाहिए। कई बार फेसवॉश में भी काफी केमिकल होते हैं जो आपके चेहरे की स्किन को खराब करते हैं। तो फिर क्या किया जाए? हम आपको बिना साबुन और फेसवॉश से चेहरा धोने का नैचुरल तरीका बताते हैं। एक बार इन तरीकों को ट्राई करें, इनसे आपका चेहरा तो साफ होगा ही, साथ ही स्किन को नरिशमेंट मिलेगा।
Loading...