- होठों की खूबसूरती के कुछ आसान उपाय ( Honthon ke dekhbhal ke upay ):
- हर दिन पर्याप्त पानी पीयें, पर्याप्त पानी पीने से आपके होंठों की नमी आंतरिक रूप से हमेशा बरकरार रहेगी.
- Petrolatum Based लिप बाम लम्बे समय में होंठों के लिए अच्छे नहीं होते हैं. इसलिए ग्लिसरीन, Almond Oil, Cadillac Wax या विटामिन E Based लिप बाम का उपयोग करें.
- पौष्टिक भोजन करें, क्योंकि पौष्टिक भोजन के बिना सुंदर होंठ नहीं पाए जा सकते हैं.
- लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम लगाएँ, इससे लिपस्टिक आपके होंठों पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं डाल पायेंगे.
- Expire हो चुके लिपस्टिक भूलकर भी न लगाएँ.
- अगर आप सिगरेट पीती हैं, तो सिगरेट पीना तुरंत बंद कर दें.
- बहुत ज्यादा चाय, कॉफ़ी या कोल्ड ड्रिंक पीने से आपके होंठों की खूबसूरती कम हो जाएगी.
- ज्यादा गाढ़े रंग के लिपस्टिक का उपयोग न करें.
- किशमिश को रात में पानी में फुलाने के बाद सुबह खाने से होंठों के रंग में निखार आता है.
- गुलाब की कुछ पंखुड़ियाँ और एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट की तरह बना लें. और इसे 10-15 मिनट तक अपने होठों में लगे रहने दें. उसके बाद Cotton से इसे पोछने के बाद लिप बाम लगाएँ.
Source: suvicharhindi
Loading...
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!
Loading...