
इसलिए आज हम आपको घरेलू हनी फेस वॉश बनाना सिखाएंगे, जो एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों की वजह से त्वचा के लिये फायदेमंद है। इस फेश वॉश में हम शहद का प्रयोग करेंगे, जो कि चेहरे के लिये गजब का काम करता है। आइये देखते हैं इसे बनाने की विधि-
Loading...
सामग्री-
* 3 चम्मच कच्ची शहद
* 1 चम्मच नारियल तेल
* 1 चम्मच कैस्टाइल तरल साबुन
* 5-10 बूंद सुगन्धित तेल
विधि –
1. एक कटोरे में सभी सामग्रियों को चम्मच की मदद से अच्छी तरह से मिला लें।
2. फिर इसे पेस्ट को किसी बोतल में रख कर आराम से मुंह धोने के लिये प्रयोग करें।
Source: samacharjagat
Loading...
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!