
आंखों के आसपास काले रंग के घेरों को ही डार्क सर्कल कहा जाता है। डार्क सर्कल आपकी ख़ूबसूरती में किसी धब्बे से कम नहीं होते। डार्क सर्कल की वजह से आपका पूरा लुक ख़राब हो सकता है। कई लड़कियां अपने डार्क सर्कल दूर करने के लिए तरह-तरह की क्रीम लगाती हैं, स्किन डॉक्टर से ऑइनमेंट लेती हैं। लेकिन इससे पहले कि आप अपनी इस समस्या को दूर करने के लिए अपनी जेब ढीली करें, हम आपको डार्क सर्कल दूर करने का बेहद आसान तरीका बताते हैं।
आमतौर पर फेसपैक ऐसे होते हैं, जिनके लिए कहा जाता है कि उन्हें आंखों के आसपास न लगाएं। लेकिन ये फेसपैक खासतौर पर डार्क सर्कल के लिए है। नारियल तेल, दूध और हल्दी को मिलाकर एक ख़ास फेसपैक तैयार किया जाता है जिससे धीरे-धीरे आपके डार्क सर्कल दूर होने लगते हैं।