
शीतलहर के साथ ही त्वचा बेजान और रूखी हो जाती हैं। सर्दियों में आम बात हैं की त्वचा ड्राई होने के साथ ही फटने लगती है। जिससे कई बार तो आस पास के लोग भी देखकर चिढ़ाने लगते हैं। ऐसा अक्सर होता है की फटी एड़ी से आप फैशनेबल फुटवियर भी नहीं पहन पाती हैं। कोई बात नहीं फटी एड़ी से निजात पाने के लिए आपके लिए कुछ टिप्स लाये है जो आपको काफी मदद करेगा।
Loading...
पैरों के प्रभावित हिस्से पर एंटीसेप्टिक मॉइस्चराइजर लगाएं। इससे पैर रूखे नहीं होंगे और कोमल बने रहेंगे।
Loading...
रात में नारियल का तेल लगाने से भी एड़ियो कोमल बनी रहती है और नींद भी अच्छी आती हैं।
Pages: 1 2