
सर्दी का मौसम शुरू होते ही कई तरह की बीमारियां होने लगती हैं। शरीर का नीला पड़ना, हाई बीपी, ब्लड शुगर के स्तर में गड़बड़ी, धड़कनें तेज होना, सांस लेने में दिक्कत और कई बार शरीर के तापमान में उतार-चढ़ाव जैसी परेशानियां सामने आती हैं।
शरीर में ऊर्जा बढ़ाने व रोग प्रतिरोधक क्षमता बरकरार रखने के लिए ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर किसी भी एक समय सलाद जरूर खाना चाहिए। दिन में सब्जियों का सूप पिएं। ये काफी फायदेमंद होता है। कुछ बातों को ध्यान में रखकर इन समस्याओं से बचा जा सकता है।
धूप निकलने पर करें सैर
अस्थमा या सांस संबंधी रोग से ग्रसित हैं तो सुबह के बजाय हल्की धूप निकलने पर ही टहलने जाएं। सुबह की सर्द हवाएं सांस नलिकाओं को बाधित कर देती हैं जिससे हृदयरोगियों की परेशानियां बढ़ सकती हैं।