
सर्दी के मौसम की शुरूआत होते ही इसका असर सीधे हमारी सेहत पर पड़ने लगता है। मौसम में अचानक होने वाले बदलाव से सर्दी खांसी की समस्या बढ़ने लगती है, ऐसे में गले में खराश का होना, सूखापन, आंखों और छाती के साथ ही हाथ पैरों में जकड़न की समस्याएं बढ़ने लगती है। छाती के अंदर कफ जमने से गला सूख जाता है, इसके परेशानी से छुटाकरा पाने के लिए भले हम कितनी ही दवाइयों का प्रयोग करें परंतु इनका असर काफी लंबे समय के बाद देखने को मिलता है। यदि आप अंग्रेजी दवाइयों की जगह घर के बने देशी उपचार को आजमाएंगे तो इससे आपको राहत तो मिलेगी ही, साथ ही आपका शरीर अन्य रोगों से लड़ने की क्षमता को भी बनाए रखता है।
Loading...