1.आम के पल्प में खीरे को पीसकर मिलाएं और इसे आंखों के नीचे व झुर्रियों वाले भाग पर लगाकर छोड़ दें। थोड़ी देर बाद चेहरे को पानी से साफ करें।
2.अजमोद के पत्ते और गाजर को मिक्सर में पीसकर गाढ़ा जूस तैयार करें। इसे झुर्रियों पर लगाकर थोड़ी देर बाद साफ कर दें।
3.पुदीना पत्ता और खीरे को पीस लें और पानी मिलाकर चेहरे को इनसे साफ करें। इस घरेलू फेसवाश के रोजाना इस्तेमाल से भी झुर्रियां कम होंगी।
4,सेब में केल (पत्तागोभी का एक प्रकार) मिलाकर पीस लें और झुर्रियों पर पैक की तरह लगाकर साफ कर लें।
5,संतरे के छिलके को सुखाकर पाउडर बना लें और ब्रोकली का पेस्ट बनाकर उसमें पाउडर मिलाएं। हफ्ते में कम से कम दो बार इसे झुर्रियों वाले स्थान पर लगाएं।
Source: ann24x7
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!