मौसम बदलने से सबसे ज्यादा फर्क स्किन पर पड़ता है। सर्दियों में तो स्किन रफ होने लगती है। ऐसे में स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए सबसे ज्यादा केयर करनी पड़ती है। यहां हम आपको सर्दियों में स्किन की चमक बरकरार रखने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं।
– स्किन को स्वस्थ रखने के लिए कब्ज को दूर करना बहुत जरूरी है। पेट साफ करने के लिए रोजाना सुबह-सुबह गुनगुने पानी में शहद की कुछ बूंदें डालकर पिएं। इससे कील-मुंहासे की समस्या समाप्त हो जाएगी।
-दो छोटे चम्मच बेसन में आधा छोटा चम्मच हल्दी मिलाकर खूब फेंटें। फिर इस लेप में दस बूंद गुलाब जल व दस बूंद नींबू मिलाएं। इस लेप को लगाकर चेहरा धो लेने से चेहरा चमकने लगता है। स्किन पर मौसम का प्रभाव दिखाई नहीं पड़ता है।
-पानी ज्यादा पिएं। रोजाना कम से कम दस गिलास पानी पिएं, क्योंकि पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से शरीर के विषैले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं। त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनती है। अधिक पानी पीने से त्वचा पर झुर्रियां नहीं पड़ती हैं।
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!