अक्सर काफी लंबे समय तक चश्मा पहनने से आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं। इतना ही नहीं चेेहरे पर भी कई तरह के दाग रह जाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाय हैंं जिनसे इन दाग से छुटकारा पाया जा सकता है।
1. अगर आपकी त्वचा नार्मल है तो खीरे के रस को चेहरे पर रगड़ेंं। नाक पर और आंखों के नीचे काले दाग हो गए हैं तो उसपे खीरे का पल्प रखें, फायदा होगा।
2. इन दाग पर आप बादाम के तेल से मसाज भी कर सकते हैं ऐसा करने से दाग तो कम होते ही हैं और त्वचा भी निखर जाती है।
3. दाग धब्बों को हटाने के लिए नींबू सबसे बेहतर विकल्प है।
4. एलोवीरा दाग-धब्बों को एकदम हल्का कर देता है।
Source: navodayatimes
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!