
सर्दियों में फटी एड़ियों की समस्या बहुत ही आम होती है। जो दिखने में खराब लगने के साथ ही बहुत ज्यादा दर्दनाक भी होती है। बहुत ज्यादा फटने पर इसमें से ब्लड भी निकलता है। इतने गंभीर स्टेज तक पहुंचने से पहले ही उसका इलाज कर लेना बेहतर है। क्रीम से लेकर तेल, मसाले तक ऐसे तमाम उपचार घर में ही मौजूद होते हैं जिसकी मदद से इसे आसानी से ठीक किया जा सकता है।
हल्दी-जैतून तेल का पेस्ट
हल्दी कई सारे रोगों के इलाज की सटीक दवा होती है। इम्यूनिटी बढ़ाने से लेकर घाव भरने तक में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। हल्दी पाउडर को जैतून तेल के साथ मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं और उसे फटी एड़ियों पर लगाएं। कुछ दिनों के इस्तेमाल के बाद ही फटी एड़ियां सही हो जाएंगी।
अन्य :मोम-नारियल तेल पेस्ट, वैसलीन-बोरिक पाउडर पेस्ट, गुलाबजल-ग्लिसरीन का मिक्सचर, समय पर पैडिक्योर
मोम-नारियल तेल पेस्ट
मोम और नारियल के पेस्ट से काफी राहत मिलती है। दोनों को इसे तब तक गर्म करें जब तक कि मोम पिघल न जाए। जब घोल हल्का ठंडा हो जाए तो एड़ी में लगाएं। इसे आप रात में लगाएंगे तो ज्यादा राहत मिलेगी।

एड़ियों
वैसलीन व बोरिक पावडर पेस्ट
वैसलीन में एक छोटा चम्मच बोरिक पावडर डालकर अच्छी तरह मिला लें और इसे फटी एड़ियों पर अच्छी तरह से लगा लें, कुछ ही दिनों में फटी एड़ियां फिर से भरने लगेंगी।
गुलाब जल व ग्लिसरीन मिक्सचर
ग्लिसरीन और गुलाब जल को एक साथ मिलाकर किसी बोतल में रख लें और उसे रात को सोने से पहले पैरों पर अच्छे से लगा लें। 4-5 दिन के इस्तेमाल के बाद हीफर्क नजर आने लगेगा।
Source: wefornewshindi
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!