
अक्सर ऐसा होता है की रसोई में काम करते वक़्त हमारे शरीर का कोई हिस्सा जल जाता है.अगर सही समय पर इसका इलाज ना किया जाये तो ये नुकसानदेह हो सकता है.कई बार तो छोटे बच्चे शैतानी करते वक़्त आग से खेलने लगते है और अपने हाथ पैर जला बैठते है.एेसे में डॉक्टर के पास जाने से पहले घर पर कुछ उपाय करने से जलन को कम किया जा सकता है.
आज हम आपको बतायेगे की कैसे करे जली हुई त्वचा की देखभाल-
1-जली हुई त्वचा पर सबसे पहले ठंडा पानी डालें. ठंडे पानी से जलन कम हो जाती है और काफी आराम मिलता है.
हल्दी वाला पानी जले हुई त्वचा पर लगाएं. इससे दर्द कम होगा और आराम मिलेगा.
2-नारियल का तेल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है.
जले हुए स्थान पर नारियल का तेल लगाएं. इससे जलन कम हो जाती है.3-तुलसी के पत्तों का रस निकाल कर जले हुए हिस्से पर लगाएं. इसे जले का निशान नहीं रहता.
4-कच्चे आलू और गाजर को बारीक पीसकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को जले हुए स्थान पर लगाएं. इससे काफी फायदा होगा.
Source: dailyhunt