नारियल और अरंडी का तेल
नाखूनों के सुन्दर बनाए रखने के लिए नाखूनो में नारियल और अरंडी के तेल से मसाज करें। ऐसा करने से आपके नाखून खूबसूरत दिखाई देंगे जिसे आप को पार्टी में जाने को लेकर नाखूनों पर कुछ लगाने की ज़रुरत नही पड़ेगी
समुंद्री नमक
कमज़ोर नाखूनों के लिए सबसे अच्छा उपाय है समुंद्री नमक दो चम्मच समुंद्री नमक में 2 बूंदे निम्बू का रास या गेहू के बीज के तेल को मिला लीजिये इस मिश्रण में १० से १५ मिनट के लिए हाथो को भिगोकर रखें ऐसा करने से नाखून सुन्दर होने के साथ साथ मज़बूत भी बनते है
लहसुन का इस्तेमाल
लहसुन नाखूनों को मज़बूत बनाने का काम करता है नाखूनो के टूटने की सबसे बड़ी वजह होती है इन्फेक्शन इसके लिए आप लहसुन को छीलकर उसकी काली निकाले और उसके दो टुकड़े कर ले इसके बाद इन लहसुन के टुकड़ो को नाखूनों के ऊपर काम से काम १० मिनट तक रगड़ते रहे इस उपाय को सुबह शाम करें एक सप्ताह में आपके नाखून मज़बूत होने लगेंगे