
खूबसूरत दिखना हर लड़की का सपना होता है, पर लोग बिजी शेड्यूल और लापरवाही की वजह से अपनी स्किन खराब कर लेते हैं. चेहरे पर काले धब्बे, पिंपल्स और डार्क सर्किल आज के दौर में एकदम आम है.
तेजी से बढ़ रहे पॉल्यूशन और हमारी लाइफ स्टाइल का असर हमारी स्किन पर पड़ता है और समय से पहले ही चेहरा डल हो जाता है.
लेकिन कुछ सावधानियों और आसान तरीकों से आप अपनी स्किन हमेशा फ्रेश,ग्लोइंग और यंग रख सकते हैं.
आगे दिए गए हैं कुछ आसान तरीके, जिन्हें अपनाने से आप हमेशा गॉर्जियस दिखेंगी.
1. सोने से पहले मेकअप जरूर उतारें
स्किन साफ और क्लियर रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि रात को सोने से पहले मेकअप अच्छी तरह साफ करें, क्योंकि स्किन में गंदगी जमा होने से पिम्पल्स होने की आशंका बढ़ जाती है.