
क्रिसमस का त्यौहार नजदीक आते ही घरों में सजावट का काम शुरू हो जाता है. हर कोई शाम का इंतजार करता है, जब सजासंवरा घर कैंडलों की रोशनी से जगमगा उठे.
Loading...
फ्लोटिंग कैंडल -यह कैंडल आकार में छोटी होती हैं इन कैंडल को इस तरह तैयार किया जाता है कि पानी के ऊपर तैर सकें. यह कैंडल आप सैंटर टेबल को सजाने के लिए इस से उपयुक्त हो ही नहीं सकता. धातु की एक बडी थाली में पानी भर कर उसमें अलग-अलग रंग के फूलों की पत्तियों व पंखुडियों को बिखेर दें. इस के बाद 5-6 फ्लोटिंग कैंडल जला कर पानी में छोड दें. फूलों की पंखुडियों के बीच तैरती और टिमटिमाती ये कैंडल मेहमानों का मन मोह लेंगी.
Pages: 1 2