
बदलते मौसम में होंठ फटने की शिकायत काफी आम हो जाती है। बॉडी लोशन और मॉइश्चराइजर के प्रयोग के बाद भी यदि आपके हाथ-पैर की त्वचा खुश्क रहती है, तो आप मैनीक्योर और पैडीक्योर का सहारा भी ले सकते हैं। स्वस्थ त्वचा खूबसूरती का सबसे अनमोल तोहफा है।
Loading...
यदि त्वचा में निखार और चमक हो, तो किसी भी तरह के सौंदर्य प्रसाधन के प्रयोग की जरूरत नहीं पड़ती। यहंा तक कि मेकअप के बिना भी काम चल सकता है। लेकिन मौसम में होने वाले इस बदलाव का असर त्वचा पर नजर आना शुरू हो जाता है।
Loading...
कुछ बातों का ध्यान रखकर आप मौसम के इस बदलाव का असर होने से टाल सकते हैं। बदलते मौसम में हवाओं का जितना असर आपके चेहरे पर पड़ता है, उतना ही असर शरीर के अन्य हिस्सों पर भी होता है।