
पीपल का पेड़ जहा धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है, वहीं दूसरी तरफ ये हमारी सेहत से जुडी कई समस्याओ का भी इलाज करता है . जैसे- दांतो में दर्द, मुंह से बदबू आना, घाव को जल्दी भरे, खुजली, दमा, चेहरे की समस्या (झुर्रियां) आदि. पीपल के पेड़ में कई एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो आपके स्वास्थ लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं.
Loading...
1-इसकी ताजी जड़ों को काट लें. इसके बाद जड़ों को पानी में भिगोकर इसका पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे में लगाएं और सुख जाने पर गुनगुनें पानी से चेहरा धो लें. ऐसा करने से यह आपको लंबे समय तक जवां बनाए रखता है.
2-पीपल की 10 ग्राम छाल, कत्था और 2 ग्राम काली मिर्च को बारीक पीसकर इसका पाऊडर बना लें.
Loading...
Pages: 1 2