
• त्वचा के किसी भी प्रकार के रोग के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है। त्वचा रोग होने पर चंदन के बूरे के साथ लौंग का लेप लगाने से फायदा होता है।
• पेट में गैस होने पर एक कप उबलते हुए पानी में 2 लौंग को पीसकर डालें। उसके बाद पानी ठंडा होने के बाद पी लीजिए, पेट की गैस समाप्त हो जाएगी।
• दांतों में दर्द होने पर नींबू के रस में 2-3 लौंग को पीसकर मिली लीजिए, उसके बाद दांतों पर इसका लेप लगाइए, दांत दर्द समाप्त हो जाएगा।
• लौंग को हल्का भूनकर चबाने से मुंह की दुर्गंध समाप्त होती है।
• मुंह में अगर छाले हों तो लौंग चबाने से फायदा होता है।
• लौंग पीसकर गर्म पानी के साथ खाने से जुकाम और बुखार ठीक होता है।
• गर्दन में दर्द या फिर गले की सूजन होने पर लौंग को सरसों के तेल के साथ मालिश करने पर दर्द समाप्त होता है।
Source: ज्ञान वर्धक उपाय
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!