आजकल जुकाम बुखार और कई बीमारियों से पीडित लोग घर-घर में दिखाई दे रहा है। कुछ लोगों की नाक बंद हो रही है, कुछ को जुकाम बढने पर फीवर आ रहा है। यदि बुखार जुकाम का उपचार उसके लक्षण नजर आते ही कर लिया जाए तो शरीर को अन्य दूसरी बीमारियों की परेशानी नहीं झेलनी पडती है। बीमारियों को दूर करने के कुछ कारगार घरेलू उपचार यहां हैं-

पीपल के पत्तों का रस शहद में मिलाकर सुबह-शाम लेने से जुकाम ठीक हो जाता है।
पेट में किसी भी प्रकार का जहर चला गया हो एक ग्राम राई का चूर्ण पानी में घोलकर पिलाने से उल्टी के द्वारा जहर बाहर आ जाता है।
पान में कत्था लगाकर व सुपारी डालकर खाने से दांत तथा मसूढे मजबूत बनते हैं।
खसखस के बीज नींबू के रस में पीसकर उससे शरीर पर मालिश करने से सूखी खुजली दूर हो जाती है।
Source: shiromaninews
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!