
बेसन से बने पैक को लगाने से कील ,मुँहासे आँखों के नीचे बने काले घेरों को जड़ से खत्म करती है। साथ ही तवचा के रंग को निखारती है।
बेसन में मलाई या दूध, शहद और एक चुटकी हल्दी मिलाकर लगाने से रूखी त्वचा को प्राकृतिक नमीं मिलती है।
बेसन में गुलाब जल मिलाकर त्वचा पर लगाएं और सूखने पर गुनगुने पानी से साफ करें। इससे त्वचा से अतिरिक्त नमीं कम होगी और चेहरा फ्रेश लगेगा।
मुंहासे से परेशान रहते हैं तो बेसन में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसके एंटीमाइक्रोबियल गुण मुंहासे दूर भगाते हैं। चाहें तो चंदन के पैक में भी बेसन डालकर लगाएं।
त्वचा साफ रखने व छिद्रों को टाइट करने के लिहाज से भी बेसन फायदेमंद है। इसका पेस्ट खीरे के रस के साथ बनाएं और फिर फेसपैक की तरह ही इसका इस्तेमाल करें।
बेसन का ज्यादातर इस्तेमाल लोग खाने या पकोड़े बनाने में करते है। लेकिन बेसन के प्रयोग से त्वचा को भी काफी मदद मिलती है।
Loading...
Source: ann24x7
Loading...
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!