
Loading...
अाप जायफल स्क्रब के इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स निकाल सकते हैं। अक्सर हर किचन में जायफल का इस्तेमाल खाने का स्वाद बढाने के लिए किया जाता हैं। जायफल एंटीबैक्टीरियल होने के कारण त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है। यह फेस से गंदगी अौर मुहासों को हटाने के लिए कारगर साबित होता हैं। हम अापको जायफल से ब्लैकहेड्स को हटाने के उपाय बता रहें हैं।
–2 चम्मच जायफल पाउडर अौर दूध को बराबर मात्रा में मिलाकर अच्छे से पेस्ट तैयार कर लें।
– फिर इसके बाद चेहरे को पानी से धोकर इस पेस्ट को लगा लें।
– ब्लैकहेड्स वाली जगह पर जायफल पेस्ट को अच्छे से लगाएं ताकि इसमे मौजूद एंटीबैक्टीरिया अापकी त्वचा के अंदर जाकर ब्लैकहेड्स को निकाल दें।
– फेस पैक को 15 मिनट लगाकर रखने के बाद अपने चेहरे पर 5 मिनट के लिए जायफल का स्क्रब करें।
– फिर अपनी त्वचा को धोकर उंगलियों के साथ हल्के हाथो से थपथपाएं। इससे अापके चेहरे से गंदगी निकल जाती हैं।
– अॉयली स्किन वाले को शहद का अौर ड्राई स्किन पर फुल फैट मिल्क का इस्तेमाल इस पेस्ट मे करना चाहिए।
Source: punjabkesari
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!