
40 की उम्र में पाए मिस्कैरिजों से छुटकारा बदलते समय ने आम लोगों की जिंदगियों में भी काफी बदलाव किया है इस बदलाव में महिलाओं ने आगे आकर मोर्चा संभला है । पहले, लडकियां 20 साल की उम्र में शादी कर लेती थी वो आज 40 की उम्र में बच्चे के बारे में सोच रही है । जो कि एक नए समय का आगाज है।लेकिन समय के साथ बदलती सोच का हर्जाना महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है । देखा जा रहा है कि पिछले 5 साल में करीब 33 प्रतिशत कामकाजी महिलाएं 40 के पड़ाव पर बच्चें के बारे में सोचती है । जो कि एक समस्या का सबब बन गया है क्योंकि परिवारों में धारणा है कि 40 साल की उम्र में बच्चा पैदा करना मुश्किल होता है।
Loading...