
मौसम के गड़बड़ी का सीधा असर सेहत पर पड़ता है। इससे सर्दी,खांसी और जुखाम जैसी परेशानिया होना आम बात है। कई बार तो खांसी की दवाइयों का सेवन करने के बावजूद भी यह ठीक होने का नाम नहीं लेती। खांसी ठीक नहीं हो रही और आपको चॉकलेट खाना मना है तो अब आपके लिए चॉकलेट खाने का अच्छा बहाना है। एक शोध के मुताबिक खांसी को ठीक करने के लिए चॉकलेट खाना दवाइयां खाने से बेहतर है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक एसईईके जो ब्रिटेन की दवा बनाने वाली एक कंपनी है ने कोका में एक तत्व खोजा है। यह प्राकृति तत्व खांसी और गले की खराश को दूर करने में बेहद कारगर है। वैसे तो खांसी को दूर करने के लिए जो दवाइयां बनाई जाती हैं उनमें नशीले पदार्थो का इस्तेमाल दवाई के रूप में किया जाता है।