
बालों की समस्या से हर कोई परेशान देखा जा सकता है। बदलती लाइफस्टाइल में बालो का झड़ना, ग्रे बाल होना, टूटना जैसी समस्याएं जन्म लेती है। बालों के टूटनें से बाल काफी पतले हो जाते है। जिसकी वजह से बाल बेजान और रुखे लगनें लगते है। ऐसा इसलिए क्योंकि पतले बालों में जल्द ही रुसी की समस्या हो जाती है। बालों की इन समस्याओं का प्रमुख कारण प्रदूषण, शरीर में पोषक तत्वों की कमी, कैमिकल युक्त चीजों का प्रयोग करना, नहानें के बाद तुरंत कंघी करना, बालों में तेल न लगाना। इन कारणों के साथ ही आपकी लाइफस्टाइल का भी एक हद तक असर पड़ता है।
बालो की समस्या के लिए आप घरेलू उपायो को अजमाकर देखें। ये प्राकृतिक होनें के साथ साथ ही काफी हद तक असरकारक भी होते है। क्योंकि हर प्राकृतिक चीज में कुछ ना कुछ ऐसे गुण पाए जाते है जो आपकी सेहत के लिए असरकारक साबित होते है।