
दूध का फटना हर घर में बेहद आम हो गया है। लेकिन दूध फटते ही आप इसे फेंक देते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि फटा हुआ दूध सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है। बशर्ते आप फटे दूध का सही जगह इस्तेमाल करें फिर देखें कमाल। चलिए आपको बताते हैं आपके लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है फटा हुआ दूध…
स्मूदी में आइसक्रीम की जगह आप फटा हुआ दूध डाल सकते हैं। इससे स्मूदी अधिक सॉफ्ट और टेस्टी लगेगी।
दही अच्छी और गाढ़ी नहीं जमती है तो ध्यान दें इसमें जरा सा फटा हुआ दूध डाल दें। फिर देखें कमाल।
अक्सर सूप बनाते वक्त आप छोटी-छोटी बातों को ध्यान नहीं देते हैं लेकिन अगर सूप में आप फटा हुआ दूध डालेंगे तो सूप का स्वाद और अधिक बढ़ जाएगा।
आमतौर पर हम केक बनाने के लिए केक पाउडर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि केक बनाने के लिए आप फटे हुए दूध को इस्तेमाल कर सकते हैं।
Source: dailyhunt