गोरी त्वचा किसे नहीं पसन्द, गोरा रंग तो हमारे आत्मविश्वास को बढाता है और इस गोरे रंग को पाने के लिए हम आज क्या कुछ नही करते है। हम महंगे से महंगे कॉस्मैटिक का इस्तेमाल करते है, डॉ से सलाह लेते है लेकिन उसका कोई असर नजर ही नही आता है। अगर कुछ समय के लिए त्वचा को गोरा कर भी दें लेकिन गोरा करने के साथ साथ वो हमारी त्वचा को बेजान और रूखा बनाते है। कभी कभी साइडइफैक्ट के कारण हमे कई तरह की परेशानियो जैसे लाल दाने, खुजली ,जलन जैसी परेशानियो से गुजरना पडता है। वैसे तो गोरापन कुदरती होता है लेकिन कुछ घरेलू उपायो को अपनी दिनचर्या में शामिल करके आप भी अपनी त्वचा को निखार दे सकती हैं।
ऐसे निखारें त्वचा
नहाने के पानी मे 2 नांबू का रस मिला कर कुछ महीने तक नहाने से त्वचा का रंग साफ होता है।
आंवले का मुरब्बा कुछ महीने तक लगातार खाने से चेहरे पर चमक आती है।
गाजर का जूस आधा ग्लास खाली पेट लेने से रंगत में निखार आता है।
चाय कॉफी का सेवन कम करें।
खाना खाने के बाद सौंफ के सेवन से खून साफ होता है जिससे त्वचा मे चमक आती है।
