आज के दौर में हम जितना पैसा कमाते हैं उससे कहीं ज्यादा हमारे खर्चे होते हैं। पर आज हम आपको कुछ सिंपल और अजीबो-गरीब तरीके बताएंगे जिससे आप अपने कुछ पैसे बचा सकते हैं। हम आपसे यह नहीं कहेगें कि आप खाना-पीना छोड कर केवल पैसे ही बचाने पर ध्यान दें। लेकिन कुछ ऐसी बातें हैं, जिन्हें आजमा कर आप बेफिजूल की खर्ची से बच जाएंगे। पैसा बचाना बहुत ही अच्छी बात है और यह आदत हर इंसान के अंदर होनी चाहिये। पैसे बचाने के सिंपल तरीके

1. शॉपिंग
अगर आपको शॉपिंग करने की लत लग गई है तो, अब समय आ गया है कि उस पर थोड़ा लगाम लगा लिया जाए। स्मार्ट शॉपिंग कर के बचा सकती हैं पैसे
2. एक पिगी बैंग बनाएं
अपने पास एक छोटा सा डिब्बा या पिगी बैंग बनाएं जिसमें आप कुछ ना कुछ पैसे रोज डालें।
3. मुक़ाबला करें
अगर आपका छोटा भाई या बहन है तो उसके साथ पैसे बचाने का मुकाबला करें। ऐसा करने से आप साल भर के अंदर ही काफी सारे पैसे बचा सकते हैं।
4. पुराने समान को दुबारा प्रयोग करें
अपने किसी भी प्रकार के समान को जो कि अब पुराना दिखने लगा है, उसे दुबारा प्रयोग करें। इससे आप को नया समान नहीं खरीदना पडे़गा और आप काफी पैसे बचा लेगें।
Source: palpalindia
वाह हिंदी की चटपटी खबरें, अब Facebook पर पाने के लिए लाईक करें—>fb.com/WahHindi