
कभी कभी अचानक कहीं जाना पड़ जाएं जैसे- पार्टी या फिर किसी मिटिंग में, तब पार्लर की ज़रूरत महसूस होने लगती है. लेकिन इतना समय नहीं होता कि पार्लर जाकर कुछ करवा सके. ऐसे में घर पर ही सारा सजना-सवरना पड़ता है. लेकिन कई महिलाएं ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाती और पार्लर जैसा रिजल्ट भी नहीं मिल पाता, जिसकी वजह से उनका लुक खराब लगने लगता है. इसलिए कुछ चीजें ऐसी ही जिसे अगर घर पर ट्राय ना किया जाए तो ही बेहतर है.
Loading...
1- कई महिलाएं ऐसा सोचती है कि घर पर हेयर कट करना काफी आसान है. अगर आप भी ऐसी कुछ करती हैं तो ये काम आपके लिए काफी चुनौती भरा हो सकता है. बेहतर होगा कि आप अपना कुछ समय निकाल कर पार्लर से हेयर कट करवाएं.
Pages: 1 2