अगर आप वाकई वजन कम करना चाहते हैं तो आपको बस सुबह उठकर एक छोटा सा काम करना है. आपको नैचुरल वेट लॉस ड्रिंक बनाकर पीना है. जानिए,सामग्री- नींबू, सेब का सिरका, शहद और अदरक
कैसे तैयार करें ये ड्रिंक- वजन कम करने के लिए इस नैचुरल ड्रिंक को तैयार करने में आपको बहुत समय नहीं लगेगा.
थोड़ी सी अदरक को घिस लें और उसका जूस निकाल लें.
2 कप हल्के गुनगुने पानी को मिक्सी के जार डालें.
इस गुनगुने पानी में 2 चम्मच शहद मिलाएं.
2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं.
दो चम्मच अदरक का रस मिलाएं. साथ ही दो चम्मच सेब का सिरका मिलाएं.
इन सबको अच्छे से मिक्स कर लें. अब ये ड्रिंक पीने के लिए तैयार है. नाश्ते से पहले रोजाना इस ड्रिंक को पीने से जल्द ही नतीजे आपके सामने होंगे.
Source: wefornewshindi
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!